Sunday, 16 June 2013

सामान्य सी ये दस बाते जो हिन्दू धर्म को दुष्प्रचार से बचा सकती है !!

 दस बाते जो हिन्दू धर्म को दुष्प्रचार से बचा सकती है -

1) हिन्दू धर्म मैं ३३ प्रकार के देवता है न की ३३ करोड़


2) लिंग का अर्थ चिन्ह होता है शिव लिंग
यानि साधना का चिन्ह


3) भगवान् , देवता ,इश्वर , प्रभु सबके अर्थ अलग अलग है


4) श्री कृष्ण की सिर्फ एक शादी है रुकमनी से


5) कर्मकांड और धर्म अलग अलग होते है , कर्मकांड इसलिए
की धर्म से जुड़े रहे


6) हमारी परम्परा वैज्ञानिक दृष्ठि से भी श्रेस्कर है


7) हनुमान जी ,इन्सान है , बन्दर नही


8) मूर्ति पूजा ,चरित्र की होती है चित्र की नही


9) भेदभाव छुवाछुत हमारे धर्म का हिस्सा नही


10) पुराणों मैं अधिकाश चरित्र गुणों के प्रतीक स्वरूप है


हिन्दू भाई बहनों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन -
सभी हिन्दू भाई बहन
धर्म से सम्बंधित एन साधारण बातो को समझे और हिन्दू धर्म के प्रति हो रहे दुष्प्रचार को रोकने में हमारा साथ दे !!

No comments:

Post a Comment